Monday, April 9, 2012

हमारी जाति और हमारे बच्चे

एक संभ्रांत और शायद प्रतिष्ठित परिवार की सात वर्षीय बालिका ने आज मुझसे अनायास ही एक प्रश्न करके मुझे अचंभित कर दिया.


उसने पूछा : अंकल! क्या आप राजपूत है?
मैंने उत्तर दिया : मुझे नहीं पता बेटा, लेकिन यह राजपूत कौन होते है?
उसने कहा: राजपूत मतलब ' राजा का पुत्र '. हम राजपूत हैं इसलिए हम राजा की तरह रहते हैं.

इस वाकये ने मेरे अन्दर खुद ही एक प्रश्न खड़ा कर दिया कि क्या आज के पढ़े लिखे और संभ्रांत परिवार के लोग भी अपने बच्चों को जाति जैसे भेदभाव पैदा करने वाली शिक्षा दे रहे हैं? क्या हम बड़ी शिक्षा लेने के बाद अपने खुद को इस जाति रूपी बंधन से मुक्त कर सकते हैं?




 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home