Tuesday, April 10, 2012

माता-पिता और बच्चे


 

Monday, April 9, 2012

एक विधुर की जिंदगी

घर का बड़ा बेटा था
जिम्मेदारियों से दबा था 

जिंदगी के किसी मोड़े पर एक हमसफ़र की आस थी 
इसी से जिंदगी बस थोड़ी सी निराश थी 

जब हम पहली बार मिले थे 
मन की वादियों में फूल से खिल उठे थे 

हम विवाह बंधन में बंध चुके थे 
हमारी जिंदगी को कुछ मायने मिल गए थे

एक साल का साथ देकर
आप सुदूर चले गए हमें छोड़कर 

अब जिंदगी अकेले जीता हूँ
बस आपकी यादों को तराशता हूँ 

अब पचपन के पार हूँ
बस अपने दिल को स्वीकार हूँ

अब कुछ दिनों की बात है
फिर तो स्वर्ग का ही आत्मसात है

तब जब हम फिर मिलेंगे
स्वर्ग की वादियों में फिर से फूल खिलेंगे
 
एक विधुर की जिंदगी



हमारी जाति और हमारे बच्चे

एक संभ्रांत और शायद प्रतिष्ठित परिवार की सात वर्षीय बालिका ने आज मुझसे अनायास ही एक प्रश्न करके मुझे अचंभित कर दिया.


उसने पूछा : अंकल! क्या आप राजपूत है?
मैंने उत्तर दिया : मुझे नहीं पता बेटा, लेकिन यह राजपूत कौन होते है?
उसने कहा: राजपूत मतलब ' राजा का पुत्र '. हम राजपूत हैं इसलिए हम राजा की तरह रहते हैं.

इस वाकये ने मेरे अन्दर खुद ही एक प्रश्न खड़ा कर दिया कि क्या आज के पढ़े लिखे और संभ्रांत परिवार के लोग भी अपने बच्चों को जाति जैसे भेदभाव पैदा करने वाली शिक्षा दे रहे हैं? क्या हम बड़ी शिक्षा लेने के बाद अपने खुद को इस जाति रूपी बंधन से मुक्त कर सकते हैं?